अमित शाह ने ट्वीट किया स्कूलों का वीडियो, केजरीवाल के 'शिक्षा नीति' की खुली पोल
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। नेताओं के रोड़ शो और रैलियों के अलावा सोशल साइट पर पर जंग देखने को मिल रहा है। जहां पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा है कि, 'अरविंद केजरीवाल जी, आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था. कल दिल्ली भाजपा के आठों सांसद अलग-अलग स्कूल में गए और देखिए इनका क्या हाल है... इनकी बदहाली ने आपकी 'शिक्षा की क्रांति' के दावों की पोल खोल दी. अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा ...'
अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था। कल दिल्ली भाजपा के आठों सांसद अलग-अलग स्कूल में गए और देखिए इनका क्या हाल है...
— Amit Shah (@AmitShah) January 28, 2020
इनकी बदहाली ने आपकी 'शिक्षा की क्रांति' के दावों की पोल खोल दी।
अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा... pic.twitter.com/gjzgaix2rA
दिल्ली विधानसभा का मतदान आठ फरवरी को तो नतीजे 11 फरवरी को आयेंगे।