हिंदू वाले बयान पर स्वामी प्रसाद पर बोले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, कहा- उल्लू को सूर्य नहीं दिखता

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने हिंदू वाले बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला बोला है।

Update: 2023-09-03 08:46 GMT

हिंदू वाले बयान पर स्वामी प्रसाद पर बोले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य

अनिरूद्धाचार्य महाराज से दिल्ली में जब ‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर बात पूछी गई तब उन्होने इसे सही ठहराया। इसके साथ ही उन्होने स्वामी प्रसाद मौर्य पर करारे हमले किए। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना उल्लू से की। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी इसलिए करते हैं क्योंकि हिंदू समाज के लोग बड़े ही सहनशील होते हैं। यह बात तो बहुत लोग कहते हैं। हिंदू समाज के लोग काफी सहनशील हैं, इसलिए लोग ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करते हैं।

उल्लू का सूर्य नही दिखता

अनिरूद्धाचार्य महाराज दिल्ली में ‘एक देश-एक चुनाव’ की पैरवी करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “यह देश में लागू होना चाहिए। इससे देश का पैसा बचेगा और देश को आर्थिक लाभ भी होगा। अगर चुनाव से पैसा बचेगा तो सड़क, हॉस्पिटल और शिक्षा जैसी सुविधाओं में खर्च होगा।’ इसी बीच उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “उल्लू कहता है कि सूर्य नहीं है। उल्लू को सूर्य नजर नहीं आता, तो इसमें कोई क्या कर सकता है। 

Also Read: ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, कहा- लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होंगे शिवपाल 

Tags:    

Similar News