भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, कि राहुल गांधी को रोकते रहते है सत्ताधारी नेता

Update: 2022-09-04 09:57 GMT

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली है. इसमें शामिल होने के लिए देशभर कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार किसानों, गरीबों और मजदूरों और गरीबों की बात करते हैं

. सत्ता में बैठे हुए लोग महंगाई नहीं हटा रहे हैं. सत्ताधारी नेता राहुल गांधी को रोकने की लड़ाई लड़ते हैं. गरीबों को मुफ्त राशन अगर हम लोग देते हैं तो रेवड़ी होती है. ये सत्ता में बैठे हुए लोग इसे रेवड़ी कहते हैं. लेकिन बड़े-बड़े बिजनेसमैन का लोन माफ करते हैं उसे रबड़ी देते हैं. हम लोग मेहनत का सम्मान करते हैं और ये लोग मेहनत का अपमान करते हैं. महंगाई बढ़ रही है और कांग्रेस उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.

राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई पर कहा कि केंद्र सरकार उस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई और हमेशा टालती रही. जब राहुल के नेतृत्व में हमने लड़ाई शुरू की तो हमें केवल 5 घंटे का समय दिया गया. इससे पहले खड़गे ने आम आदमी को लेकर एक कविता पढ़ी.

उन्होंने कविता सुनाई- तनख्वाह का कुछ रुपया राशन में गया, कुछ खर्च हुआ दवाई पर, थोड़ा बहुत लेनदेन पर, बाकी बच्चों की पढ़ाई पर, मोहताज हो गया आदमी पाई-पाई के लिए, समझ में नहीं आता क्या बोलूं महंगाई पर

Tags:    

Similar News