बम बम महाराज नौहटिया ने की याचिका की दाखिल, पीएम मोदी और बृजभूषण शरण के खिलाफ अपशब्दों को लेकर साक्षी, बजरंग और विनेश के खिलाफ
आज एक याचिका सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वक़ील डा. ए पी सिंह एडवोकेट ने बम बम महाराज नौहटिया की तरफ़ से जंतर मंतर पर बैठकर विनेश फोगाट और पहलवान बजरंग पूनिया और पहलवान साक्षी मलिक आदि के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सांसद बृजभूषण शरण आदि के ख़िलाफ़ अपमानित, और हेट स्पीच, अधार्मिक गालियाँ जैसे मोदी तेरी क़ब्र ख़ुदेगी आदि शब्दों का जनमानस में प्रयोग करने के खिलाफ़ अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी नई दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में लगायी है जिस पर पटियाला हाउस कोर्ट में दंडाधिकारी कल 2 बजे सुनवाई करेंगे।
याचिका में डॉक्टर ए पी सिंह ने कहा है कि इस संबंध में बम बम महाराज नौहटिया जी लगातार लिखित शिकायत थानाध्यक्ष संसद मार्ग कनाट प्लेस व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तथा जिला पुलिस आयुक्त संसद मार्ग एवं पुलिस आयुक्त महोदय पुलिस मुख्यालय दिल्ली को तथा गृह मंत्रालय को लिखित में दे चुके हैं फिर भी पुलिस ने इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
उन्होंने कहा कि इसकी वजह से आम जनमानस में काफ़ी रोष है और यदि इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जनता जो कि आम जनता पूरे देश की है उसमें सहनशीलता की सारी हदें समाप्त हो चुकी है इसलिए याचिकाकर्ता ने माननीय न्यायालय का दरवाज़ा न्याय पाने के लिए खटखटाया है और कल 2 बजे अर्जेंट हियरिंग के आधार पर सुनवाई होगी जिसमें उपरोक्त पहलवानों के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही की माँग की जाएगी।क्योंकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हेट स्पीच पर पहले ही सख्ती से पालन का राज्य सरकारों / पुलिस को स्वतः संज्ञान के निर्देश दे चुकी है ।