BBC Documentary Controversy: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आर्ट फैकल्टी के बाहर लगाई गई धारा- 144, हंगामे के बाद हिरासत में प्रदर्शनकारी छात्र

BBC की डॉक्‍यूमेंट्री को लेकर देश की यूनिवर्सिटी में बवाल जारी है।

Update: 2023-01-27 12:11 GMT

BBC Documentary Controversy: प्रधानमंत्री मोदी पर बनी BBC की डॉक्‍यूमेंट्री को लेकर देश की यूनिवर्सिटी में बवाल जारी है। जेएनयू, जामिया के बाद इसकी लहर दिल्ली यूनिवर्सिटी तक पहुंच गई है। दिल्‍ली की 4 यूनिवर्सिटी में डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग को लेकर विवाद जारी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में आर्ट्स फैकल्‍टी के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए हैं। आर्ट्स फैकल्टी के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है।

अंबेडकर यूनिवर्सिटी में डॉक्‍यूमेंट्री स्‍क्रीनिंग से ठीक पहले बिजली काट दी गई। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्‍टी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दिल्‍ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी NSUI का कहना है, 'हम दिल्ली पुलिस से अनुरोध करना चाहते हैं कि हमें स्क्रीनिंग की अनुमति दें, हम इसे चुपचाप करेंगे। कोई दंगा नहीं भड़केगा।

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगा दिया गया है। उधऱ, केंद्र सरकार के निर्देश की अवहेलना करते हुए विपक्षी दलों के छात्र निकायों और युवा शाखाओं ने विभिन्न राज्यों में कॉलेज परिसरों में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग आयोजित करने की घोषणा की है।

मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने दावा किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए बिजली और इंटरनेट काट दिया था। वहीं, स्क्रीनिंग करने वाले छात्र संगठन ने स्क्रीनिंग के दौरान पथराव का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि डॉक्यूमेंट्री देखने के दौरान एबीवीपी सदस्यों ने उन पर हमला किया।

इसके बाद जामिया मिलिया इस्लामिया में बुधवार को 2002 के गुजरात दंगों पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन करने के आरोप में 13 छात्रों को हिरासत में लिया गया था। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था।

शाम 4 बजे थी डॉक्यूमेंट्री दिखाने की योजना

कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई, भीम आर्मी और कई अन्य छात्र संगठनों द्वारा नॉर्थ कैंपस में कला संकाय के बाहर शुक्रवार शाम 4 बजे बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाना था। डीयू प्रशासन भी इसकी पुष्टि कर चुका है। हालांकि, उनका कहना है कि इस संबंध में उनसे किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई। नॉर्थ अंबेडकर यूनिवर्सिटी में हंगामा दिल्ली की एक अन्य यूनिवर्सिटी नॉर्थ अंबेडकर यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्र संगठन जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोके जाने के विरोध में छात्र विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरीय अधिकारी खुद मौके पर मौजूद हैं।

दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक बवाल

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री India: The Modi Question पर हैदराबाद यूनिवर्सिटी से लेकर दिल्ली तक के विश्वविद्यालयों में हंगामा बरपा हुआ है। जेएनयू में पत्थरबाजी की घटना के बाद हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस में वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई और एबीवीपी के छात्रों के बीच झड़प हो गई।

Tags:    

Similar News