12th Scrutiny Form 2023: अगर आप भी बढ़ाना चाहते हैं बिहार बोर्ड के 12वीं के नंबर तो ये रहा बढ़वाने का आसान तरीका
यदि आपने भी बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है और आपको लग रहा है कि आपके नंबर कम आए हैं और आप असफल हो गए हैं
Bihar Board 12th Scrutiny Form 2023: यदि आपने भी बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है और आपको लग रहा है कि आपके नंबर कम आए हैं और आप असफल हो गए हैं तो अब बिहार बोर्ड असफल हुए छात्र-छात्राओं को एक बार फिर से मौका दे रहा है. इसके लिए बीएसईबी द्वारा छात्रों से स्क्रूटनी के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.
Bihar Board 12th Scrutiny Form 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से आज यानी कि 21 मार्च को बिहार बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की. बिहार बोर्ड बारहवीं 2023 का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा लेकिन इनमें से कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो अपने परीक्षा के परिणाम से खुश नहीं है और वह अपने रिजल्ट से असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे.
स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की तारीखों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. यदि आपने भी बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट में कम नंबर हासिल किए हैं तो अब इन छात्रों को एक नए अपॉर्चुनिटी दी जा रही है जो स्टूडेंट अपने marks से असंतुष्ट हैं. वह स्क्रुटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने नंबरों को बढ़ावा सकते हैं. आवेदन करने के लिए छात्रों को इसके लिए पेमेंट भी देनी होगी.
स्क्रूटनी के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई
यदि आप भी उन छात्रों में से हैं जो बिहार बोर्ड की 12वीं के परीक्षा परिणाम से खुश नहीं हैं तो आप स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए छात्र छात्राओं को बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा.
जाने यह तरीका भी
अगर इसके आंसर शीट के अंदर के पेज और ओएमआर शीट के अंक मुख्य पेज पर अंकित नहीं है तो उसमें करेक्शन किया जाएगा. अगर किसी प्रश्न या उसके खंड के प्रश्न उत्तर पर नंबर नहीं दिया गया है या उसका मूल्यांकन करके प्राप्तांक में करेक्शन होगा. बता दे कि यह प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के अंकों में इजाफा हो सकता है और नंबर कम भी हो सकते हैं या फिर नंबर जैसे के पैसे भी बने रह सकते हैं.
नहीं हो पाए पास, उस स्थिति में क्या करें?
स्टूडेंट्स अपनी आंसर बुकलेट और ओएमआर शीट की फोटोकॉपी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं जो बच्चे परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम देना होगा और इसको क्लियर करने के बाद ही वह आगे बढ़ पाएंगे. हालांकि बिहार बोर्ड ने अभी कंपार्टमेंट परीक्षा के संबंध में कोई भी ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है और ना ही कोई अनाउंसमेंट की है. इसके बाद में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.