आदाब और अस्सलाम वालेकुम करने से फैलता है कोरोना का संक्रमण - BJP सांसद रमेश बिधूड़ी
कोरोना पर BJP सांसद रमेश बिधूड़ी का बेतुका बयान, 'आदाब से बढ़ता है संक्रमण, नमस्कार करने की आदत डालिए'
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ जहां देश में भय का माहौल बना हुआ है, वहीं राजनेता बेतुका बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कोरोना के संक्रमण को लेकर दो बार बेतुका बयान दो चुके हैं। गुरुवार को रमेश बिधूड़ी ने कहा कि नमस्कार करने से कोरोना नहीं फैलता है, लेकिन अगर कोई आदाब करता है तो उसमें संक्रमण का खतरा बना रहता है।
कोरोना वायरस को राजनीतिक रंग देते हुए बीजेपी सांसद रमेश ने कहा, 'नमस्कार करना भारतीय संस्कृति है, भारत की पद्धति है, अगर भारत की संस्कृति से कांग्रेस को नफरत है तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है।'
बीजेपी सांसद ने एक्सपर्ट के हवाले से कहा कि आदाब और अस्सलाम वालेकुम करने के दौरान इंसान अपने हाथ को चेहरे की ओर ले जाता है, जिससे हवा हमारे आंख, नाक, मुंह की तरफ हो जाता है। इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। वहीं नमस्कार की मुद्रा में हवा का रुख शरीर से दूर होता है, जिससे संक्रमण का खतर कम हो जाता है।
'राहुल इटली से लौटे हैं, उनकी भी जांच होनी चाहिए'
इससे पहले बुधवार को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी कोरोनावायरस की वजह से अपनाई जाने वाली अलग-थलग रहने की प्रक्रिया से गुजरना चाहिए और अपनी जांच करानी चाहिए। बिधूडी ने संसद के बाहर राहुल गांधी को अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ देखे जाने के बाद कहा, 'राहुल गांधी हाल ही में इटली से लौटे हैं। मुझे नहीं पता हवाईअड्डे पर उनकी जांच की गई या नहीं। उन्हें अपना मेडिकल चेकअप कराना चाहिए, ताकि पता चल सके कि वह इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं या नहीं।'
बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी कोरोनावायरस के बारे में बात की है, क्योंकि यह काफी गंभीर मसला है और भारत में 28 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।