दिल्ली में BJP ने पांच सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, हर्षवर्धन-बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा और लेखी का कटा पत्ता, इन चेहरों को मिला टिकट

भाजपा ने राजधानी दिल्ली की पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. चार सांसदों के टिकट काटे गए हैं.

Update: 2024-03-02 15:39 GMT

Delhi Lok Sabha Elections 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के ऐलान किए गए हैं. भाजपा ने राजधानी दिल्ली की पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. चार सांसदों के टिकट काटे गए हैं. मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मैदान में होंगे. पूर्व विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया गया है. अन्य चार नई दिल्ली से केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, चांदनी चौक से डा. हर्षवर्धन, पश्चिमी दिल्ली प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी का टिकट कट गया है.

पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है। पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। यहां से किसी नए उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज हंस का भी टिकट कटने की बात कही जा रही है। 

ये हैं दिल्ली के पांच उम्मीदवार

चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली से बांसुरी

उत्तरी पूर्वी से मनोज तिवारी (मौजूदा)

दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी

पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत

Tags:    

Similar News