बड़ी खबर:आज बीजेपी की बड़ी बैठक, बीजेपी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी
दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी की बड़ी बैठक आयोजित की गई है. जिसमें यूपी की कई सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर आज मंथन किया जायेगा. उम्मीद है कि आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.
बीजेपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक होगी जिसके बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है. बीजेपी में आज उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर मंथन होना है जिससे पहले चरण के और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम घोषित किये जाएँ. इन चरणों में देश के कई अहम प्रदेशों में चुनाव होना है.
फिलहाल सभी दल उम्मीदवारों को लेकर माथा पच्ची करते नजर आ रहे है. बीजेपी में टिकटार्थियों की लंबी लाइन लगी हुई है. जबकि प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस की दूकान पर भी ग्राहक नजर आने लगे है. जबकि सपा और बसपा समेत कई पार्टियाँ अपने ग्राहक तय किये बैठी है.