बुल्डोजर लेकर जाऊंगा BJP के आदेश गुप्ता के घर - आप नेता की चेतवानी
एमसीडी की ओर से की जा रही इस कार्रवाई को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है।
दिल्ली नगर निगम की ओर से राजधानी में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर भाजपा (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) में जमकर जुबानी जंग हो रही है। एमसीडी ने गुरुवार को अमर कॉलोनी, ईस्टर कैलाश और रोहिणी में अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर एमसीडी (MCD) ने बुल्डोजर चलाए। एमसीडी की ओर से की जा रही इस कार्रवाई को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है। आप नेता दुर्गेश पाठक ने तो दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता के घर और दफ्तर में अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है और उनके घर बुलडोजर ले जाने की चेतावनी दी है। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा पर हमला बोला है।
आप नेता दुर्गेश पाठक ने ट्वीट में कहा, कई मीडिया चैनलों ने दिखाया है कि किस तरह आदेश कुमार गुप्ता के घर और दफ्तर में अतिक्रमण नहीं हुआ है। हमने एमसीडी में इसकी शिकायत पहले ही कर रखी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पाठक ने चेतावनी देते हुए कहा कि कल ग्यारह बजे तक एमसीडी कोई कार्रवाई नहीं करता तो आम आदमी पार्टी बुल्डोजर ले जाकर उसके खिलाफ कार्यवाही करेगी।