कांग्रेस ने मध्यप्रदेश से सबक लेकर बदल दिए दो प्रदेश अध्यक्ष
मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस ने दो प्रदेशों के नए अध्यक्षों की घोषणा की है. इसमें डीके शिवकुमार को कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है जबकि अनिल चौधरी दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे.
मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस ने दो प्रदेशों के नए अध्यक्षों की घोषणा की है. इसमें डीके शिवकुमार को कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है जबकि अनिल चौधरी दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे.
पूर्व विधायक अनिल चौधरी को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अनिल चौधरी पटपड़गंज विधानसभा से विधायक रहे है.
वहीं डी के शिवकुमार कर्नाटक का जाना माना चेहरा माने जाते है, अभी विधायक है और पहले की सरकारों में महत्वपूर्ण विभगों के जिम्मेदारी निभा चुके है. दोनों युवा नेता को अब कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है. वहीं ईश्वर खंद्रे, सतीश जारकीहोली और सलीम अहमद को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया.