#BreakingNews: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 74 हज़ार पार

Update: 2020-05-13 03:18 GMT

 देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा जारी है। अब तक भारत में संक्रमितों की संख्या 74 हजार के आंकड़े के पार पहुंच चुकी है। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी 2415 तक पहुंच चुका है। एकमात्र सकारात्मक खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में देश में 1871 मरीज ठीक भी हुए हैं। यानी अब तक कुल संक्रमितों और ठीक हुए लोगों का अनुपात निकाला जाए, तो कोरोना से पीड़ित 31.7 फीसदी लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। दूसरी तरफ भारत में कोरोना से मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2 फीसदी है।

दुनिया में इस वायरस से मौतों का औसत 7-7.5% के करीब है। भारत में सबसे बुरे हालात महाराष्ट्र के हैं, जहां अब संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार पहुंच चुकी है। अकेले मुंबई में ही करीब 15 हजार केसों की पुष्टि हो चुकी है। राज्य में हुई कुल 921 मौतों में 556 मौत मुंबई में ही हैं। दूसरी तरफ गुजरात और तमिलनाडु में भी हालात बद्तर होते जा रहे हैं। दोनों ही राज्यों में अब केसों की संख्या 9 हजार के आंकड़े के करीब आ चुकी है। हालांकि, जहां गुजरात में अब तक 537 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं, वहीं तमिलनाडु में यह आंकड़ा 61 पर ही है। खास बात यह है कि तमिलनाडु में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या गुजरात से कम है।


Tags:    

Similar News