बुलडोजर की कार्रवाई से देश का माहौल होगा खराब - अमानतुल्ला खान
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर हिंसा के बाद अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी ( MCD ) की बुलडोजर ( Bulldozer ) की कार्रवाई ने सियासी घमासान खड़ा कर दिया है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर हिंसा के बाद अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी ( MCD ) की बुलडोजर ( Bulldozer ) की कार्रवाई ने सियासी घमासान खड़ा कर दिया है। इस मुद्दे पर सीएम अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) भले ही चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन आप के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ( Amantullah Khan ) ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर जिस तरह से खास समुदायों के घर गिराए जा रहे हैं, इससे पूरे देश का माहौल खराब होगा।
आप विधायक अमानतुल्ला खान ( Amantullah Khan ) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) और दिल्ली भाजपा ( BJP ) पर रमज़ान के महीने में शांति पूर्वक माहौल को खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के नाम पर बुलडोज़र की कार्रवाई एक खस समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फरमान हैं। इससे पूरे देश का माहोल खराब होगा। इस पर समय रहते लगाम नहीं लगी तो ये घटिया राजनीति देश को ले डूबेगी!
दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान का कहना है कि मैं जानना चाहता हूं कि क्यों आप पूरे मुल्क को फसाद की आग में झोंकना चाहते हो। अगर आप अतिक्रमण हटाना चाहते हो, यदि यह लीगल है तो बाद में भी कर सकते थे। ऐसी क्या मजबूरी है कि जहां पर कल परसो शोभायात्रा के दौरान फसाद हुआ, दंगा हुआ, गिरफ्तारी चल रही है। फसाद की आग ठंडी भी नहीं हुई, वहां आप अतिक्रमण ने नाम पर लोगों के घर गिराने का काम कर रहे हो, जैसा आपने यूपी और एमपी में किया। यह किसी भी नजरिए से सही नहीं है। अमानतुल्लाह खान ने अमित शाह से अपील की है कि इस तरह की कार्रवाई से दूर रहें। आप पूरे हिन्दुस्तान खासकर दिल्ली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें। इसी में सबकी भलाई है।