उत्तर प्रदेश के नोएडा कमिश्नरी में दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्डा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह केस उनके खिलाफ यूपी के सीएम के खिलफ कथित टिपन्नी करने पर किया गया है.
यह केस राघव चड्डा के खिलाफ एडवोकेट प्रशांत उमराव पटेल ने दर्ज कराया है. आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर में मुकदमा दर्ज. राघव चड्डा ने सीएम योगी पर ट्वीट फिर किया था फिर डिलीट कर दिया है.
नोएडा पुलिस ने बताया आज दिनांक 29.03.2020 को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध आपत्तिजनक टिपणी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्डा के विरुद्ध कोतवाली सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर में मु0अ0स0 292/20 धारा 66 आई टी एक्ट व 500, 505(2) भा0द0वि0 के अंतर्गतं मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी.
बता दें कि दिल्ली से कोरोना को लेकर हुए विश्वव्यापी लौकडाउन के दौरान दिल्ली से भगदड़ मची हुई है. इस पर यूपी सीएम ने कहा था कि आप लोग जहाँ है वहीं रुक जायें. लेकिन इस बात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और सभी नेताओं ने इसका विरोध किया था.