दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस, 16 अप्रैल को होगी पुंछतांछ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने शराब घोटाला केस में सम्मन जारी किया है। इस नोटिस के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को सीबीआई ऑफिस पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।
आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया। इस घोटाले में दिल्ली के आबकारी मंत्री मनीष सीसोदिया पहले ही इस केस में जेल जा चुके है। जेल जाने के बाद उनका इस्तीफा भी हुआ। उसके बाद उनकी मंत्री आतिशी को दे दिए गए है। चूंकि केजरीवाल सीएम जरूर है लेकिन उनके पास कोई भी विभाग नहीं है लेकिन आपके सीएम रहते हुए ये घोटाला कैसे हुआ।
इस केस में बुलाए जाने पर जहां भारतीय जनता पार्टी खेमे में खुशी की लहर है तो वहीं आम आदमी पार्टी में मायूसी छाई हुई है। फिलहाल देखना यह होगा कि जांच के बाद केजरीवाल पर आंच आती है की नहीं।