राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण ठंड भी बढ़ी है. बारिश के कारण ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. खबर के अनुसार, उत्तर रेलवे क्षेत्र में 14 ट्रेनें देरी से चल रही है. दिल्ली एनसीआर इलाके में कोहरा देखने को नहीं मिला. मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 6 बजकर 10 पर न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने उत्तरी भारत के जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और हिमपात होने की संभावना जताई थी. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में 29 जनवरी तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जबकि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी होने की संभावना है।
Delhi: Rain lashes parts of the city; visuals from Krishi Bhawan. pic.twitter.com/ahzul4imVo
— ANI (@ANI) January 28, 2020