सीएम केजरीवाल की दो टूक- एक हफ्ते तक सील रहेंगे सारे बॉर्डर, खोलने का कोई सवाल ही नहीं

Update: 2020-06-01 15:53 GMT

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने Unlock 1 के पहले दिन प्रेस कांफ्रेंस करके कई अहम जानकारियां दीं. केजरीवाल ने कहा कि अब राजधानी में नाई की दुकानें और सैलून खोले जाएंगे, वहीं स्पा पर अभी भी पाबंदी जारी रहेगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि पहले से जो सेवाएं शुरु कर दी गई हैं, उनमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, बल्कि वो उसी तरह से आगे भी खुली रहेंगी.

 केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो रात के 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अपने घरों में ही रहें. सीएम केजरीवाल ने ये भी जानकारी दी कि बाजारों में पहले कि तरह अब ऑड-ईवन में शॉप्स नहीं खुलेंगी, बल्कि सभी दिन सारे दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकेंगे.

केजरीवाल ने दिल्ली वालों को राहत देते हुए कहा है कि अब दोपहिया पर सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक सवारी भी बिठा सकेंगे, साथ ही फोर व्हीलर पर दो व्यक्ति ही बैठने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि 1 हफ्ते तक दिल्ली बॉर्डर सील रहेगा, हालांकि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को आने-जाने के लिए अनुमति दी जाएगी.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से बॉर्डर खोलने को लेकर शुक्रवार तक सुझाव भी मांगे हैं, साथ ही सीएम ने दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी सुझाव देने को कहा है, इसके लिए मुख्यमंत्री ने व्हाट्सएप, फोन नंबर जारी कर अपनी सलाद देने को कहा है.

Tags:    

Similar News