दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED का तीसरा समन, अब 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया!
ED दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तीसरा समन भेजा है.
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तीसरा समन भेजा है. अब उन्हें 3 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
10 दिनों के विपश्यना शिविर के लिए गए हैं केजरीवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम केजरीवाल 10 दिनों की साधना के लिए विपश्यना के लिए जा रवाना हो चुके हैं। वह होशियारपुर के महिलावली गांव स्थित धम्म ध्वज विपश्यना साधना केंद्र में 10 दिनों के लिए साधना करेंगे। आपको बता दें कि उनका इस कैंप में जाना पहले से ही तय था। वहीं इस कैंप में सीएम केजरीवाल 30 दिसंबर तक के लिए रहने वाले हैं। साथ ही इसी कारण के वह 21 दिसंबर को जारी हुए ईडी के समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंच सके थे। जिसके बाद अब ईडी ने केजरीवाल को 3 जनवरी का समन भेजा है. अब देखने वाली बात ये है कि 3 जनवरी को भी केजरीवाल जाते हैं या नहीं?
दरअसल, विपश्यना एक प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है जिसका अभ्यास करने वाले लोग कुछ समय के लिए देश-दुनिया से कट जाते हैं और एकांतवास में रहते हैं. इसे आप एक तरह का योगाभ्यास भी कह सकते हैं, जिसमें आप किसी से संवाद या संकेतों के माध्यम से भी बात नहीं कर सकते.