Farmers Protest : सिंधु बॉर्डर पहुंचे केजरीवाल, प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात, बोले- हम किसानों के साथ खड़े हैं
केजरीवाल ने कहा, हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं। किसानों का मुद्दा और संघर्ष बिल्कुल जायज़ है।
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंधु बॉर्डर पहुंच गए हैं. केजरीवाल यहां पर किसानों के प्रदर्शन के लिए जो इंतजाम किए गए हैं, उनका जायजा लेंगे. अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद हैं.
केजरीवाल ने कहा, हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं। किसानों का मुद्दा और संघर्ष बिल्कुल जायज़ है। शुरू-शुरू में जब किसान बॉर्डर पर आए थे तो केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस ने हमसे दिल्ली के 9 स्टेडियम को जेल बनाने की इजाजत मांगी थी.
सिंघु बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे किसान नेताओं की आगे की रणनीति को लेकर मीटिंग होगी. मीटिंग के 2 अहम मुद्दे होंगे. इसमें कल होने वाले भारतबन्द को सफल बनाने को लेकर चर्चा होगी, दूसरा 9 दिसंबर को सरकार के साथ होने वाली छठे दौर की बैठक में कैसे सरकार को घेरना है उस पर रणनीति तैयार होगी.
30 खिलाड़ी लौटाएंगे पुरस्कार
किसानों के समर्थन में आज 30 खिलाड़ी उन्हें मिले सम्मान सरकार को लौटाएंगे. इसमें विजेंदर सिंह राजीव गांधी खेल रत्न लौटाएंगे. इसके अलावा गुरमैल सिंह, हरमिंदर सिंह, वेटलिफ्टिंग कोच पाल सिंह, करतार सिंह (पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड) का नाम सामने आया है. खिलाड़ी उन्हें मिले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार लौटाने वाले हैं.
किसानों के समर्थन में मायावती
मायावती ने लिखा, 'कृषि से संबंधित तीन नए कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आंदोलन कर रहे हैं. संगठनों ने दिनांक 8 दिसम्बर को 'भारत बंद' का जो एलान किया है, बीएसपी उसका समर्थन करती है. साथ ही, केन्द्र से किसानों की मांगों को मानने की भी अपील करती है.'
अखिलेश की किसान रैली से पहले तीन विधायक गिरफ्तार
किसानों के समर्थन में आज से अखिलेश यादव किसान रैली निकालेंगे, इससे पहले लखनऊ में पुलिस ने सपा के तीन विधायकों को विक्रमादित्य मार्ग से हिरासत में ले लिया है. MLC आशु मलिक, राजपाल कश्यप, उदयवीर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.