फ्लैट के नाम पर 11 करोड़ की ठगी के मामले में कंपनी का निदेशक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मंजू जे होम्स लिमिटेड कंपनी के निदेशक को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मंजू जे होम्स लिमिटेड कंपनी के निदेशक को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी 57 वर्षीय राजकुमार ने गाजियाबाद में प्रस्तावित आवासीय परियोजना में फ्लैट देने का झांसा देकर निवेशकों से 11 करोड़ की ठगी की थी। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में ठगी के 29 मामले दर्ज हैं।
इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त एम आई हैदर ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रीतिश घोष और अन्य निवेशकों ने ठगी व फर्जीवाड़ा की शिकायत की। शिकायत में बताया कि मंजू जे होम्स लिमिटेड के निदेशकों ने राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में रेड एपल होमज नाम की प्रस्तावित आवास परियोजना में फ्लैट देने बुक करने के लिए प्रेरित किया। आरोपियों ने 2012 में बुकिंग के दौरान आश्वासन दिया कि तीन साल में कब्जा दे दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रारंभिक भुगतान के बाद निवेशकों के आवेदन पर प्रस्तावित फ्लैट के लिए बैंक और वित्तीय संस्थानों से ऋण दिया गया। बिल्डर कंपनी ने फ्लैट सौंपे जाने तक किस्त का भुगतान करने का वादा किया था। लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ और बिल्डर कंपनी ने बैंक को किस्त देना बंद कर दिया। इससे निवेशकों को 11 करोड़ का नुकसान हुआ। निवेशकों ने आरोप लगाया कि आवेदनों पर ऋण स्वीकृत किया गया था, लेकिन उनकी जानकारी के बिना कई दस्तावेजों पर उनके जाली हस्ताक्षर कर राशि का वितरण किया गया।
पुलिस को जांच में पता चला कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने परियोजना के लिए अनुमति 2015 में दी थी। उसके बाद अग्निशमन विभाग, पर्यावरण विभाग से अनुमति दी गई थी। लेकिन आरोपियों ने 2012 से ही निवेशकों से धन एकत्र करना शुरू कर दिया था और 2015 में निर्माण कार्य रोक दिया था। जांच में यह भी पता चला कि राजकुमार जैन ने अन्य सह-आरोपी विजयंत जैन, प्रतीक जैन और अक्षय जैन के साथ मिलकर जनता को ठगने के लिए रेड एपल होमज नामक एक परियोजना शुरू की।
रोपी राजकुमार जैन भी बैंक खाते में अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं और कंपनी के निदेशक में से एक था। पर्याप्त सबूत इकट्ठा करने के बाद पुलिस टीम ने 14 मार्च को आरोपी को रामप्रस्थ कॉलोनी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने मेरठ विश्वविद्यालय से बी.कॉम की पढ़ाई की है। वह दो कंपनियों का संचालन कर रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।