कांग्रेस ने BJP से पूछा- कौनसा टॉनिक लेते हो? इधर इंटरनेट...

Update: 2019-12-19 09:09 GMT
नई दिल्ली। पुरे देश में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर हर जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहा इसको लेकर कांग्रेस भाजपा से तंज कसते हुए सवाल किया है। राजधानी में मोबाइल सुविधा बंद करने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है और इसके लिए बीजेपी के ट्वीट को ही हथियार बनाया है।   

बुधवार को भाजपा की ओर ट्वीट किया गया था, जिसमें मोदी सरकार द्वारा गांव-गांव ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंचाने के वादे को निभाने की बात कही जा रही है. बीजेपी ने ट्वीट में लिखा है, 'हाईस्पीड, ब्रॉडबैंड सेवा से लैस होंगे देश के गांव, मोदी सरकार ने शुरू किया राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन, 2022 तक ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराना है लक्ष्य'

अब बीजेपी के इसी ट्वीट को हथियार बनाते हुए गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'इंटरनेट किस चिड़िया का नाम है भाई! कश्मीर से लेकर असम और सुदूर दक्षिण से लेकर दिल्ली तक हर जगह नेटबंदी है। अच्छा एक बात और बताओ- कौनसा टॉनिक लेते हो...झूठ बोलने के लिए।'


Tags:    

Similar News