कोरोना वायरस महामारी: डेंजर जोन में है भारत, जापानी रिसर्च फर्म नोमुरा ने जताई यह आशंका
चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को अनलॉक करने का भारत का निर्णय आगामी दिनों में हानिकारक हो सकता है। जापानी वित्तीय अनुसंधान फर्म नोमुरा ने भारत को उन 15 देशों में सूचीबद्ध किया गया है, जहां लॉकडाउन में ढील देने से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अधिक तेजी से वृद्धि हो सकती है और इस वजह से फिर से लॉकडाउन लग सकता है। नोमुरा ने अपनी इस रिसर्च में दुनिया के 45 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों को 3 कैटेगरी में रखा गया। पहली- ऑन ट्रैक, दूसरी- वॉर्निंग साइन और तीसरी- डेंजर जोन है। नोमुरा ने भारत को डेंजर जोन में रखा है।
रिसर्च के मुताबिक, लॉकडाउन हटाने से दो तरह के हालात बनेंगे। पहले को अच्छा बताया गया है। इसमें लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और व्यवसायिक सेवाएं शुरू होंगी, हालांकि प्रतिदिन नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी होगी। दूसरी परिस्थिति पहली से बुरी होगी।
In our latest report, we develop a visual tool which helps assess the risk of a second wave of #Covid19 in 45 major economies as they start to reopen. Who is on track to recovery and who is at most risk? Find out here: https://t.co/fi4MwesXzE. pic.twitter.com/8KCfo0139X
— Nomura (@Nomura) June 9, 2020
डेंजर जोन
इस जोन में उन देशों को रखा गया है, जहां कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने की प्रबल आशंका है। इस लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, सऊदी अरब, कोलंबिया, ब्राजील, सिंगापुर, स्वीडन, इंडोनेशिया, मैक्सिको, कनाडा, अर्जेंटीना, पेरू, दक्षिण अफ्रीका, चिली और इक्वाडोर ।
ऑन ट्रैक
ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, फ्रांस, थाईलैंड , इज़राइल, इटली, स्पेन, स्विटजरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, जापान, और 8 अन्य देश समेत कुल 17 देश शामिल हैं, जहां कोरोना वायरस की दोबारा लहर आने की आशंका नहीं है।
वॉर्निंग साइन
अमेरिका, ब्रिटेन डेनमार्क, फिनलैंड, हंगरी, आयरलैंड, पोलैंड, जर्मनी जैसे 13 देशों को शामिल किया गया है, यहां कोरोना वेव के दोबारा लौटने के हल्के संकेत मिले हैं।
देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 9996 नए कोरोना मरीज, 357 की हो गई मौत
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9996 केस सामने आए हैं और इसके साथ कुल केसों की संख्या बढ़कर 2 लाख 86 हजार 579 हो गई है। इस दौरान देश में 357 लोगों की जान चली गई। अब तक देश में 8102 लोगों की मौत हो गई है। कल से अब तक 5823 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि, इस बीच राहत की खबर यह है कि अब एक्टिव केस से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 37 हजार 448 है, जबकि 1 लाख 41 हजार 29 लोग ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में 40 फीसदी लोगों का ग्रॉसरी पर खर्च बढ़ा, 40% अपने परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित
देश भर में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख को जल्द ही छूने वाली है। इसमें से एक-तिहाई मामले जून महीने के महज दस दिनों में सामने आए हैं। भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था लेकिन इसके बाद 100 दिनों से अधिक समय में 18 मई को संक्रमित लोगों के मामलों की संख्या एक लाख तक पहुंची।