CoronaVirus : लॉकडाउन में दिल्ली के 8.5 लाख लोगों को पेंशन देंगे सीएम केजरीवाल

कोरोना वायरस के फैल रहे संक्रमण की वजह से दिल्ली में लॉकडाउन कर दिया गया है

Update: 2020-03-24 03:45 GMT

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैल रहे संक्रमण की वजह से दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि सरकार 8.5 लाख लोगों को चार से पांच हजार रुपए पेंशन के रूप में देगी. बुज़ुर्गों को विधवाओं को रैन बसेरा के बाहर सुबह शाम खाना मिलेगा. 7 अप्रैल तक पैसा सबके अकाउंट में चला जायेगा.



इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी विनती है. हमने और केंद्र सरकार ने सारी ताकत लगा दी है. अब आपको सहयोग करना है. आपकी ज़िन्दगी बचाने के लिए कल से हम सख्ती करेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमने दुसरे देशों से नहीं सीखा तो हमसे बड़ा बेवक़ूफ़ कोई नहीं है. यह लॉकडाउन आपलोग की सुरक्षा के लिए है. यह वायरस अमीरी या गरीबी नहीं देखता, इसे फैलने से रोकने का एक ही तरीका है. लॉकडाउन कर के घर में रहना.

खबर लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से अब तक 471 लोग इन्फेक्टेड हो चुके हैं. जिनमें 35 लोग इस संक्रमण को मात देकर सुरक्षित हैं. वहीं 8 की मौत हो गई है.

Tags:    

Similar News