दिल्ली: कोरोना के चलते फिर पाबंदियां, शादी में अब सिर्फ 100, अंतिम संस्कार में 50 लोग हो सकेंगे शामिल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 1558 नए मामले सामने आए हैं.

Update: 2021-03-27 17:52 GMT

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए शादी समारोह में शामिल होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या घटाकर 100 (बंद जगह में) कर दी गई है. अभी तक किसी शादी समारोह में अधिकतम 200 (बंद जगह में) लोग इकट्ठा हो सकते थे, जबकि किसी खुली जगह में शादी समारोह में अब अधिकतम 200 लोग इकट्ठे हो सकते हैं, पहले इसपर कोई लिमिट नहीं थी. दिल्ली में ये आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेंगे.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 1558 नए मामले सामने आए हैं. ये लगातार तीसरा दिन है जब राजधानी में 1500 से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए. वहीं, पिछले 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत हुई, जो 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा आंकड़ा है. दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,55,834 हो गई है और अब तक 10,997 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

स्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 974 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक कुल ठीक हुए मरीज का आंकड़ा 6,38,212 पर पहुंच गया है. इस समय दिल्ली में 6625 मामले एक्टिव हैं, जबकि रिकवरी रेट 97.31 फीसदी, एक्टिव मरीज 1.01 फीसदी, डेथ रेट 1.68 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 1.70 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की संभावना से शनिवार को इनकार कर दिया और कहा कि ये कोरोनावायरस को फैलने से रोकने का समाधान नहीं है. भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई. ये इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है.

Tags:    

Similar News