बृज भूषण शरण सिंह को कोर्ट ने दी दो दिन की अंतरिम जमानत, 20 जुलाई को फिर होगी सुनवाई
Court grants two days interim bail to Brij Bhushan Sharan Singh, hearing will be held again on July 20
बीजेपी सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह को कोर्ट ने दो दिन की अंतरिम जमानत दे दी है। साथ ही नियमित जमानत पर सुनवाई 20 जुलाई को होगी। कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि ब्रिज भूषण सिंह ने जाँच में सहयोग किया है इसलिए पुलिस उनके जमानत का विरोध नहीं करेगी।
बीजेपी सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह को आज महिला पहलवानों के द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिस केस पर दिल्ली पुलिस ने जांच करके चार्ज शीट लगा दी थी। फिलहाल कोर्ट ने दो दिन की अंतरिम राहत देते हुए नियमित जमानत पर अगले दिन सुनवाई करने की बात कही है।
ब्रिज भूषण शरण सिंह आज दिल्ली कोर्ट में सम्मन देकर बुलाए गए थे। कोर्ट में ब्रिज भूषण शरण सिंह आज की सुनवाई में शामिल हुए थे।
कुछ दिन पहले भी ब्रिज भूषण शरण सिंह चर्चा में आए थे जब महिला पत्रकार द्वारा जब पूछा गया की क्या आप इस्तीफा देंगे तो ब्रिज भूषण शरण सिंह उन्हें कैमरे के सामने दुत्कारते हुए दिखे। उसके बाद जब महिला पत्रकार ने उनके गाड़ी में बैठते समय उनसे पूछा तो माइक सहित दरवाजा बंद कर दिया।