जनता कर्फ्यू के दिन घूमने वालों पर दिल्ली पुलिस लगाएगी 11 हजार का जुर्माना? जानें- क्या है सच्चाई
दिल्ली पुलिस के नाम से जारी नोटिस सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रविवार यानी 22 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से सरकार ने इस दिन लोगों को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। मगर इस बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाहों का बाजार भी गर्म है। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि 22 मार्च को अगर दिल्ली में कोई शख्स बेवजह घूमता हुआ पाया जाएगा तो दिल्ली पुलिस पर उस पर 11 हजार रुपये का जुर्माना करेगी।
दिल्ली पुलिस के नाम से जारी नोटिस सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। मगर यह एडवाइजरी फेक है और इसका खंडन खुद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने किया है। साउथ दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह एडवाइजरी पूरी तरह से फेक नोटिस है। हमने 22 मार्च को जुर्माना लगाने की कोई एडवाइडरी जारी नहीं की है। कृपया अपने परिवार और दोस्तों को बताएं कि यह गलत और नकली है।
दिल्ली पुलिस के नाम से फेक नोटिस में क्या लिखा है-
दिल्ली पुलिस की तरफ से दी गई लोगों को लिए सूचना 22.302020 को कोई भी व्यक्ति दिल्ली में बिना किसी बड़ी वजह के घूमता हुआ, दुकान खोलता हुआ, दिल्ली से बाहर जाता हुआ पाया गया तो ऐसे व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया जाएगा 11000 रुपये का क्योंकि ऐसे बाहर घूमते हुए 1 व्यक्ति से लोगों को इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है।'
Deputy Commissioner of Police (DCP) South Delhi: We have spotted this fake notice being circulated purportedly issued by Delhi Police. We have not issued any such advisory on imposition of a fine on March 22. Please tell your family&friends that this is false & fake. pic.twitter.com/3z1NulG15c
— ANI (@ANI) March 21, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। उन्होंने देशवासियों से वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए साथ आने की अपील की है। साथ ही उन्होंने बुजुर्ग लोगों से घर से बाहर नहीं निकले की अपील की है।' ऐसे में कई सरकारी और निजी कंपनियों ने रविवार को अपनी सेवाओं को बंद रखने का ऐलान किया है। जनता कर्फ्यू के लिए देशभर में पूरी तैयारियां हैं। ट्रेन से लेकर मेट्रो तक, कई सेवाओं को रविवार के लिए बंद कर दिया गया है।