बेटी के साथ पहले गैंगरेप हुआ फिर हत्या, दलित बेटी बहुजन गाने गाकर परिवार का भरण पोषण करती थी

दिल्ली में दलित सिंगर की रेप के बाद हत्या

Update: 2022-05-24 05:51 GMT

दिल्ली: भीषण बारिश के बीच परिवार और लोग थाने के बाहर दलित सिंगर के शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिलता फिर भी मीडिया और समाज कहीं नहीं दिख रहा। परिवार के मुताबिक, 'बेटी के साथ पहले गैंगरेप हुआ फिर हत्या! बेटी बहुजन गाने गाकर परिवार का भरण पोषण करती थी!' यह बात पत्रकार मीना कोटवाल ने लिखकर वीडियो शेयर किया है। 

वीडियो में बैठे सभी आपस में बात चीत में कह रहे है। कह रहे है कि बेटी ने शायद आरोपियों को पहचान लिया हो और आरोपियों ने पहचान उजागर होने के कारण यह हत्या की हो। फिलहाल शव के साथ परिजन भीषण बारिश में भी थाने के बाहर बैठे है। 


Tags:    

Similar News