दिल्ली में कोरोना के मामलो में आई कमी, सामने आए 10 हजार से कम केस
राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 54,246 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 17,11,845 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को दिल्ली में कोरोना के 9,000 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 17.91 लाख के पार पहुंच गया है। दिल्ली में आज कोरोना से 34 और मौतें हुईं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 13.32 फीसदी पर आ गया है। अगर एक्टिव केसों पर नजर डालें तो यह भी घटकर 54000 के करीब आ गए हैं।
राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 54,246 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 17,11,845 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 25,620 हो गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 9,197 नए मरीज मिले हैं, आज संक्रमण से 34 मरीजों की मौत भी हो गई। दिल्ली में आज 13,510 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 17,91,711 हो गई है।
9,022 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 58,697 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 10,325 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 34,47,0770 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 18,14,251 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 44,132 हो गई है।