केजरीवाल ने खेला दिल्ली की जनता से खेल, सस्ता पानी और महंगी दारु महंगा तेल!

दिल्ली में सरकार ने दारु डीजल पेट्रोल किया महंगा

Update: 2020-05-05 08:04 GMT
केजरीवाल ने खेला दिल्ली की जनता से खेल, सस्ता पानी और महंगी दारु महंगा तेल!
  • whatsapp icon

दिल्ली में केजरीवाल सरकार के आज के दो फैसले से दिल्ली की जनता चारो खाने चित्त गिरी है. देर रात यकायक उमड़ी शराब की दूकान पर उमड़ी भीड़ देखकर दिल्ली सरकार ने शराब की कीमत में 70 % इजाफा कर दिया. 

इसके कुछ घंटे बाद ही डीजल पेट्रोल पर वेट बढ़ाते हुए डीजल पेट्रोल की कीमत में बड़ा इजाफा कर दिया है. फिलहाल कीमत बड़ने के बाद जनता सोच में पड़ गई. कोरोना जेसी महामारी के दौरान जनता इन बड़ी हुई कीमतों में कैसे काम कर पायेगी ये एक सवाल बना हुआ है. 

दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर VAT 30% बढ़ाकर यह पुनः सिद्ध कर दिया है कि ये मुफ्त की रेवड़ियां बस चुनावी मौसम में बांटते हैं. कोरोना जैसी विपत्ति के समय ऐसा फैसला दिल्लीवासियों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता और अपनी जेब भरने के तहत उठाया गया एक स्वार्थपूर्ण कदम है.


Tags:    

Similar News