दिल्ली में फिर सस्ती होगी शराब, 10 जून से नहीं लगेगा 70% 'स्पेशल कोरोना टैक्स'
दिल्ली सरकार ने आखिर शराब की बिक्री पर लगाई 70 फीसदी कोरोना टैक्स को वापस लेना तय किया है.
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आखिर शराब की बिक्री पर लगाई 70 फीसदी कोरोना टैक्स को वापस लेना तय किया है. दिल्ली में शराब की नई कीमतें आगामी 10 जून से लागू हो जाएंगी
दिल्ली सरकार ने 10 जून 2020 से प्रभावी सभी श्रेणियों की शराब पर अधिकतम खुदरा मूल्य के 70% पर लगाए गए 'विशेष कोरोना शुल्क' को वापस लेने का फैसला किया है. बता दें कि राजस्व संग्रह में कमी की वजह से दिल्ली सरकार ने इस महीने के शुरू में शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य पर 70 प्रतिशत विशेष कोरोना शुल्क लगा दिया था.
Delhi Government has decided to withdraw the 'special corona fee' levied at 70% of the maximum retail price on all categories of liquor, with effect from 10th June 2020. pic.twitter.com/vDn3LPcA8p
— ANI (@ANI) June 7, 2020
दिल्ली में शराब की 863 दुकानें हैं. कई शराब विक्रेताओं की शिकायत है कि शराब पर 70 फीसदी भारी टैक्स लगाए जाने से बिक्री में भारी गिरावट आई है. इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार कोर्ट में अपना जवाब देना पड़ा था.
आपको बता दें कि 24 मार्च से देश में लॉकडाउन चल रहा है और तभी से सरकारी और निजी सभी तरह की शराब कि दुकानें पूरी तरह से बंद थीं. लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने केवल सरकारी दुकानों को कुछ नियमों के साथ दुकाने खोलने की इजाजत दी थी.