CoronaVirusUpdates: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर किया बड़ा फैसला!

Update: 2020-03-22 09:59 GMT

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने 31 मार्च तक मेट्रो को बंद करने का फैसला किया है। 31 मार्च तक दिल्ली मेट्रो की सेवाएं किसी भी लाइन पर नहीं चलेगी।इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन की तरफ से दी गई है।

कोरोना के खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को देखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो सेवा बंद करने का फैसला किया है। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को मेट्रो सेवा पूरी तरह बंद है। इससे पहले डीएमआरसी ने सोमवार को भी सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेट्रो सेवा बंद रखने का फैसला लिया है। स्टेशनों पर पार्किग भी बंद रहेगी। सोमवार को दिल्ली मेट्रो के सभी रूट पर सुबह 6 से 8 बजे तक 20 मिनट के अंतराल पर ट्रेन मिलने की जानकारी दी गई थी। लेकिन अब इसे 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News