कोरोना मरीजों का दिनोंदिन हो रहे इजाफे से परेशान दिल्ली सरकार ने अब एक बाद निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक सब कोरोना वायरस मरीजों के बेड बढ़ाने के लिए सरकारने फैसला लेते हुए कहा है कि 117 नर्सिंग होम, प्राइवेट हॉस्पिटल्स (50 या उससे ज्यादा बेड वालों को) को अपने 20 प्रतिशत बेड कोविड पेशेंट के लिए रखने होंगे।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज 9 CRPF कर्मियों को #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। अब CRPF में पॉजिटिव मामले 359 हो गए हैं जिनमें 137 सक्रिय मामले, 220 ठीक मामले और 2 मौत शामिल हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में कोरोना वायरस के 508 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,418 हो गई है।