दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दी कोरोना की पूरी जानकारी

Update: 2020-05-10 08:53 GMT

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना को लेकर जानकारी दी, उन्होंने बताया कि दिल्ली में 8 मई रात 12 बजे से 9 बजे रात 12 बजे तक कोरोना वायरस के 6,923 मामले सामने आए हैं, इसमें कल के 381 मामले शामिल हैं. दिल्ली में अब तक 2,069 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में 400 के करीब स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं (निजी और सरकारी दोनों), इसमें कोविड अस्पताल के स्वास्थ्य​कर्मियों की संख्या बहुत कम है.

जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 7,000 के करीब मामले हैं इनमें से 1,500 मामले अस्पतालों में हैं। 75% के करीब मामलों में या तो कोरोना के लक्षण नहीं हैं या फिर हल्के लक्षण हैं. ऐसे लोगों को हमने घर पर आइसोलेट करने का इंतजाम किया है.

वहीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF) से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 18 कर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं, आज तक कुल स​क्रिय मामलों की संख्या 64 है. 

बता दें कि दिल्ली में अब मरीजों की संखया तो बढ़ रही है लेकिन रिकवरी रेट अधिक होने दे कोई ख़ास समस्या उत्पन्न नहीं हो रही है जबकि मुंबई और इंदौर में यही रिकवरी रेट काफी कम है. 

Tags:    

Similar News