दिल्ली: राहुल सोलंकी की मौत पर रोता उसका दोस्त शाहबाज़ और विकास, ये असली हिंदुस्तान लेकिन हम बहुत चले गये!

Update: 2020-03-01 08:02 GMT
दिल्ली: राहुल सोलंकी की मौत पर रोता उसका दोस्त शाहबाज़ और विकास, ये असली हिंदुस्तान लेकिन हम बहुत चले गये!
  • whatsapp icon

ये शाहबाज़ और विकास हैं जो अपने दोस्त राहुल सोलंकी की मौत पर रो रहे हैं. कल जीटीबी अस्पताल में इनसे मुलाकात हुई थी. अगर हिन्दू और मुसलमान एक दूसरे से नफ़रत करते हैं तो शहबाज़ क्यों एक हिंदू की मौत पर रो रहे हैं और क्यों विकास एक मुसलमान के गले लग कर अपनी पीड़ा बयां कर रहा है.

ये मेरा असली हिंदुस्तान है. चाहे कितनी भी नफ़रत पैदा करने की कोशिश की जाए, आप इस प्यार को अलग नहीं कर सकते. हमेशा एक शहबाज़ और एक विकास ज़रूर होंगे एक दूसरे की मदद के लिए.

इनके चेहरे को ध्यान से देखिए, दिल्ली दंगे के दर्द का एहसास होगा.

साहिर लुधियानवी के शब्दों का हमेशा ध्यान रखिए...

'ख़ून अपना हो या पराया हो

नस्ल-ए-आदम का ख़ून है आख़िर

जंग मशरिक़ में हो कि मग़रिब में

अम्न-ए-आलम का ख़ून है आख़िर'

Tags:    

Similar News