लालकिले पर तलवार लेकर हमला करने वाले आकाश को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
आकाश प्रीत सिंह पर लाल किले पर सीआईएसएफ के जवानों के ऊपर तलवार से हमला करने का आरोप है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक आकाश प्रीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और पंजाब में छापेमारी की गई जिसके बाद ये नॉर्थ दिल्ली से पुलिस के हत्थे चढ़ा था.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले पर हुई हिंसा में शामिल आकाश प्रीत सिंह नाम के एक शख्स को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इस दिन हुई हिंसा में अब तक 128 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 44 एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं.
आकाश प्रीत सिंह पर लाल किले पर सीआईएसएफ के जवानों के ऊपर तलवार से हमला करने का आरोप है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक आकाश प्रीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और पंजाब में छापेमारी की गई जिसके बाद ये नॉर्थ दिल्ली से पुलिस के हत्थे चढ़ा था.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर बीके सिंह के मुताबिक, आकाश के बारे में भी जानकारी मिली थी और इसके खिलाफ सबूत मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने तकरीबन 65 लोगों के खिलाफ एलओसी जारी की है और क्राइम ब्रांच, गुजरात से आई एसएसएल की टीम के साथ मिलकर साथ ही साइबर सेल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम और जगह-जगह सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है और उसी आधार पर गिरफ्तारियां की जा रही हैं.
बता दें कि देर रात दिल्ली पुलिस ने कहा था कि अब तक 122 गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किये गये लोंगों से इनके परिजन मिल सकते है. जबकि किसान नेता राकेश टिकैत ने गिरफ्तार किये गये नेताओं से नाराजगी जाहिर की है.