कहां-कहां छिपता रहा शाहरुख, पिस्टल से क्यों चलाई गोली, दिल्ली पुलिस ने बताई उसकी सारी करतूत

शाहरुख के खिलाफ दिल्ली के जाफराबाद इलाके में भड़की हिंसा के दौरान 24 फरवरी को पुलिस के सामने आठ राउंड फायरिंग का आरोप है। मालूम हो कि जाफराबाद में सीएए विरोधी पत्थरबाजों को दौड़ाने के दौरान कर्दमपुरी मेन रोड निवासी शाहरुख ने पुलिसकर्मी के सीने पर पिस्टल तान दी थी।

Update: 2020-03-03 12:42 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस पर बंदूक तानने वाले मोहम्मद शाहरुख को मंगलवार दोपहर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उत्तर प्रदेश के शामली जिले से गिरफ्तार किया गया है। शाहरुख को दिल्ली मुख्यालय, आईटीओ में लाया गया है। दिल्ली पुलिस ने शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद प्रेस वार्ता की. इस दौरान दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर अजित सिंगला ने बताया कि आरोपी शाहरुख को टिक टॉक वीडियो बनाने के अलावा मॉडलिंग और जिम का भी शौक है. उन्होंने यह भी बताया कि शाहरुख ने मौजपुर में पुलिस के सामने 3 गोलियां चलाई थीं।

हालांकि उसके पास 5 कारतूस थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास बरामद देशी सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल मुंगेर का बना हुआ था. सिंगला ने यह भी बताया कि पुलिस पिस्टल बरामद करने की कोशिश कर रही है। दिल्ली पुलिस को आरोपी ने बताया कि पत्थरबाजी के दौरान वह तैश में आ गया. जिसके बाद उसने इस तरह का कदम उठाया. पुलिस के अनुसार, आरोपी का किसी भी तरह का आपराधिक रिकार्ड नहीं है. दिल्ली पुलिस आरोपी शाहरुख को कोर्ट में पेश करेगी।

अजीत कुमार सिंगला ने जानकारी दी कि शाहरुख पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 186 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जरूरत पड़ने पर जांच के दौरान और धाराएं जोड़ी जाएंगी। हम उसका अधिकतम संभव रिमांड हासिल करने की कोशिश करेंगे।

दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर अजित सिंगला के मुताबिक, शाहरुख दिल्ली में गोलियां चलाने के बाद जालंधर भाग गया था. उसके बाद वो बरेली चला गया. जहां वो एक दोस्त के साथ रहा. इसके बाद वो लगातार ठिकाना बदलता रहा और फिर शामली जा पहुंचा. शामली बस स्टैंड से इसकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी शामली बस स्टैंड से कहीं भागने की फिराक में था. सिंगला ने यह भी बताया कि इसके पिता के खिलाफ 1 आपराधिक मामला दर्ज है।

यह है मामला

शाहरुख के खिलाफ दिल्ली के जाफराबाद इलाके में भड़की हिंसा के दौरान 24 फरवरी को पुलिस के सामने आठ राउंड फायरिंग का आरोप है। मालूम हो कि जाफराबाद में सीएए विरोधी पत्थरबाजों को दौड़ाने के दौरान कर्दमपुरी मेन रोड निवासी शाहरुख ने पुलिसकर्मी के सीने पर पिस्टल तान दी थी। सिपाही ने उसे दबोचने का प्रयास किया तो शाहरुख ने दूसरे पक्ष पर कई गोलियां चला दी थी। सिपाही उससे भिड़ गया, लेकिन इसी बीच उसके साथी भी पीछे से पथराव करते हुए वहां पहुंच गए। जब तक पुलिस पकड़ती, वे शाहरुख को बचाकर ले गए।

इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी थी, लेकिन तबतक वह फरार हो चुका था। शाहरुख अशरफिया मस्जिद में बिरयानी बेचता है। फरारी के बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से भी उसे देखे जाने की खबर आई थी।

Similar News