वीकेंड कर्फ्यू में दिल्ली पुलिस ने की 751 FIR

दिल्ली पुलिस अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि दो दिन के वीकेंड कर्फ्यू के दौरान यानि आठ व नौ जनवरी को 751 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Update: 2022-01-10 13:27 GMT

राजधानी में कोरोना तेजी से फैल रहा है, बावजूद लोग मान नहीं रहे हैं। शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक यादि दो दिन लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू के दौरान लोग घरों से निकले और वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन किया। ऐसे लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। वीकेंड कर्फ्यू नहीं मानने वाले 751 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर की है।

दिल्ली पुलिस अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि दो दिन के वीकेंड कर्फ्यू के दौरान यानि आठ व नौ जनवरी को 751 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

एफआईआर सीआरपीसी की धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत दर्ज की गई हैं। इनमें से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वीकेंड कफ्र्यू के दौरान कोरोना नियमों को नहीं मानने वाले 3156 लोगों का चालान किया गया है।

Tags:    

Similar News