दिल्ली को दहलाने की साज़िश नाकाम, सराय काले खां इलाके से गिरफ्तार हुए दो दहशतगर्द

गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों और स्पेशल सेल की ज्वाइंट टीम दोनों दहशतगर्दों से पूछताछ कर रही है.

Update: 2020-11-17 07:22 GMT

नई दिल्ली : मुल्क की राजधानी दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश को दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 2 दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों दहशतगर्दों का ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से है और दोनों की दिल्ली में धमाका करने की साजिश थी.

गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों और स्पेशल सेल की ज्वाइंट टीम दोनों दहशतगर्दों से पूछताछ कर रही है. दोनों की पहचान जम्मू-कश्मीर बारामुला के अब्दुल लतीफ मीर और कुपवाड़ा के मोहम्मद अशरफ के तौर पर हुई है. उनके पास से पिस्तौल और कारतूस जब्त किए गए हैं.

ऑपरेशन डीसीपी (स्पेशल) संजीव यादव ने चलाया. उन्होंने टीओआई को बताया, 'जानकारी की बुनियाद पर दहशतगर्दों को पकड़ने के लिए दिल्ली के सराय काले खां के मिलेनियम पार्क के पास ट्रैप लगाया गया. पीर की रात लगभग 10.15 बजे पुलिस ने दोनों मुश्तबा दहशतगर्दों को पकड़ा जो जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं.

Tags:    

Similar News