दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह

अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Update: 2022-05-18 13:43 GMT

अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार (18 मई, 2022) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के डिप्टी गवर्नर अनिल बैजल ने यह फैसला अपने निजी कारणों से लिया है।

आपको बता दें कि अनिल बैजल ने साल 2016 में दिल्ली के उपराज्यपाल का पद संभाला था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेदों को लेकर भी उनका नाम काफी चर्चा में रहा था। आपको बता दें कि बैजल 1969 बैच के आईएएस अधिकारी थे और वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की सरकार के समय केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News