राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने लगाया पौधा,विजिटर बुक में लिखा खा़स ये संदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज भारत दौरे का आखिरी दिन है

Update: 2020-02-25 05:58 GMT

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज भारत दौरे का आखिरी दिन है. ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का राष्ट्रपति भवन में पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी। अब कुछ देर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैदराबाद हाउस जाएंगे, जहां उनकी पीएम मोदी से मुलाकात होगी. इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा करेंगे और कई समझौते पर करार भी होंगे।

राष्ट्रपति ट्रंप ने राजघाट में बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद आगंतुक पुस्तिका में लिखा, अमेरिकी लोग महात्मा गांधी की महान दूरदर्शिता- एक संप्रभु और मजबूत भारत के साथ दृढ़ता से खड़े हैं। यह अद्भुत सम्मान की बात है।


उन्होंने महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि देने के बाद परिसर में पौधारोपण किया।

 पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनकी पत्नी सरला कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई।

Tags:    

Similar News