डॉ कुमार विश्वास ने पीएम राहत कोष में पांच लाख रूपये दिए दान
यह पाँच लाख रुपए की छोटी सी प्रणाम राशि मेरी साँसों का आभार है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में प्रधानमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक दान देने की अपील की है ताकि विश्व स्तरीय महामारी कोरोना से निजात मिल सके. इस बात पर देश के अधिसंख्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लगातार धन देने की होड़ मची हुई है.
देश के जाने माने कवि और हिंदी के प्रो डॉ कुमार विश्वास ने भी पीएम राहत कोष में पांच लाख रूपये देने की घोषणा की है. इसके बाद कुमार ने कहा है कि "तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ" यह पाँच लाख रुपए की छोटी सी प्रणाम राशि मेरी साँसों का आभार है उन योद्धाओं को जो अस्पतालों, सड़कों और कार्यालयों से युद्धरत हैं, इंसानियत के सबसे बड़े दुश्मन के ख़िलाफ़ है.
डॉ कुमार विश्वास की इस बात पर मंत्री किरिन रिजूजू ने कहा कि राशि न तो छोटी है और न ही बड़ी है. किसी की क्षमता के अनुसार उदारता से किया गया कोई भी योगदान महत्वपूर्ण होता है डॉ कुमार विश्वास जी!
राशि न तो छोटी है और न ही बड़ी है। किसी की क्षमता के अनुसार उदारता से किया गया कोई भी योगदान महत्वपूर्ण होता है @DrKumarVishwas जी! https://t.co/Q39Rpqcq4n
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 29, 2020