दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 थी।

Update: 2019-02-02 12:23 GMT
Breaking News

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में आज शाम 5 : 45 बजे के आस-पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। मिली जानकारी के अनुसार, किसी जान-हानि की खबर नहीं है।

अफगानिस्तान में हिंदूकुश पर्वत पर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. भारत के उत्तरी इलाके में जम्मू कश्मीर समेत दिल्ली-एनसीआर में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए किये हैं. ज्यादा जानकारी का इन्तजार है.

इससे पहले 17 जनवरी को भूकंप के लिहाज से संवेदनशील अंडमान और निकोबार द्वीप में 6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था. भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) के निदेशक एसपीएस शेनोई ने बताया कि अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के आसपास समुद्र के स्तर में कोई खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई थी जिसकी वजह से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी.

भूकंप के दौरान सतर्कता से जुड़ी कुछ जरूरी बातें:

- अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. यदि कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.

- अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.

- अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.

- अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.

- मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.

- कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.

- अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.

Tags:    

Similar News