दिल्ली में आये भूकंप के झटके. लोग आधी रात में घरों से बाहर निकले
आधी रात की दिल्ली और अलवर में आये भूकंप के झटके .
रात करीब 11.30 बजे दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिनकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.2 थी. इससे भयभीत लोग रात में घरों से बाहर निकल आये थे. इतनी भीषण ठंड में रजाई और कंबल में दुबके लोग भूकंप के झटके लगते ही घरों से बाहर निकल आये.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि गुरुवार को राजस्थान के अलवर जिले में मध्यम तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए. NCS के अनुसार भूकंप का केंद्र राजस्थान का अलवर था. यह कहा गया कि 4.2 तीव्रता का भूकंप शाम 11.46 बजे पांच किलोमीटर की गहराई पर आया.