पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र उत्कृष्ठ व्यक्तित्व पुरुस्कार से सम्मानित

Update: 2021-01-17 13:35 GMT

वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत को बीते दिनों वर्ष 2020 के लिए उत्कृष्ठ व्यक्तित्व पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि यह पुरुस्कार श्री रावत को पत्रकारिता व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बीते दशकों में उल्लेखनीय योगदान हेतु डिजीटल मीडिया एसोसियेशन आफ इंडिया द्वारा प्रदान किया गया है।

ज्ञानेंद्र रावत को विगत वर्षों में इससे पूर्व गंगा सेवा सम्मान ( उत्तराखण्ड),नदी संरक्षण सम्मान (उ.प्र.,बिहार), पर्यावरण रत्न सम्मान (बिहार),पर्यावरण भूषण सम्मान (विश्व पर्यावरण सम्मेलन, दिल्ली),महेश गुप्ता स्मृति पत्रकारिता सम्मान, विज्ञान लेखन पत्रकारिता सम्मान ( म.प्र.),ग्रीन इंडिया अवार्ड, जे पी इंटरनेशनल इनवायरमेंट अवार्ड, जल संरक्षण सम्मान,नेशनल ग्रीन अवार्ड (वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट, दिल्ली),ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड (म.प्र.), मानव सेवा सम्मान (राजस्थान), शिक्षक एक सृजक सम्मान (हरियाणा)आदि अनेकों सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News