तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत मामले में डिप्टी जेलर और अज्ञात स्टाफ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

मृतक कैदी अंकित गुर्जर की मां की शिकायत पर हरि नगर थाने में केस दर्ज किया गया है.

Update: 2021-08-10 11:38 GMT

नई दिल्ली : गैंगस्टर अंकित गुर्जर की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में हत्या (Ankit Gujjar murder case) के मामले में जेल नंबर 3 के सुपरिटेंडेंट नरेंद्र कुमार मीणा और अन्य अज्ञात जेलकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. अंकित गुर्जर की मां की शिकायत पर हरि नगर थाने में केस दर्ज किया गया है. अंकित गुर्जर की 30 अगस्त को पीट पीट कर हत्या का आरोप है. अंकित के घरवालों के मुताबिक, उससे मीणा 1 लाख रुपये मांग रहा था, जिसमें 50 हज़ार रुपये दे दिए गए थे. पैसे नहीं देने पर हत्या कर दी गयी थी.

वहीं जेल स्टाफ का कहना है कि अंकित के पास मोबाइल फोन मिला था. इसके बाद विवाद हुआ और अंकित ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर हमला कर दिया. अंकित को जेल कर्मियों ने किसी तरह काबू किया. इसमें अंकित को चोट लगी और बाद में उसकी मौत हो गई.

मृतक कैदी अंकित गुर्जर की मां की शिकायत पर हरि नगर थाने में केस दर्ज किया गया है. अंकित के घरवालों के मुताबिक अंकित से नरेंद्र मीणा 1 लाख रुपये मांग रहा था. जिसमें से 50 हज़ार रुपये उसे दे दिए गए थे. बकाया रकम नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी गई. 

Tags:    

Similar News