दिल्ली : होटल अर्पित पैलेस में लगी भीषण आग से 17 की मौत, जिला मजिस्ट्रेट ने जांच के दिए आदेश

आग लगने के बाद कई लोगों ने होटल की खिड़कियों से छलांग लगाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की जिसमें से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।

Update: 2019-02-12 05:15 GMT

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस (Arpit Palace Hotel Fire) में मंगलवार तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गयी। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, होटल में आग लगने की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी वार्ता को बताया कि तड़के 4.35 बजे आग की सूचना मिली। आग की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया है और फिलहाल 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। अब लाशों को निकाला जा रहा है। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 



सूत्रों ने बताया कि आग लगने के बाद कई लोगों ने होटल की खिड़कियों से छलांग लगाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की जिसमें से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। होटल में अब भी कई लोग फंसे हुए हैं। फायर ब्रिगेड उन्हें सुरक्षित निकालने और आग बुझाने की कोशिश कर रही है। 

Tags:    

Similar News