दिल्ली के गोकुलपुरी में बड़ा हादसा, झुग्गी बस्ती में आग लगने से 7 लोगों की मौत, 60 झुग्गियां खाक

दिल्ली में बीती रात गोकुलपुरी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है.

Update: 2022-03-12 04:13 GMT

दिल्ली में बीती रात गोकुलपुरी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इसमें अबतक 7 शव बरामद किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक फायर डिपार्टमेंट को आधी रात सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर 13 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची. इस आग में 7 झोपड़ियों के चपेट में आने की जानकारी है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. यह घटना गोकुलपुरी के पिलर नंबर 12 के आस-पास की बताई जा रही है.

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया है और कहा है कि वे खुद घटनास्थल पर जाकर वहां पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. 

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एडिशनल डीएसपी ने बताया कि कल रात एक बजे के गोकुलपुरी के झुग्गी इलाके में आग लगने की सूचना मिली, जानकारी मिलते ही हम सभी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को भी इससे अवगत कराया. उन्होंने बताया कि साझा प्रयास के बाद सुबह करीब 4 बजे आग पर काबू पाया गया. पुलिस अधिकारी के अनुसार 30 झुग्गियां इस आग की चपेट में आ गईं वहीं 7 लोगों की मौत हो गई. Also Read - दिल्ली वालों को बड़ी राहत, कल से मेट्रो में कर सकेंगे खड़े होकर यात्रा, निजी कार में मास्क पहनना भी अनिवार्य नहीं

Tags:    

Similar News