पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा हैं कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण भारत के विभिन्न हिस्सों में छात्रावासों और अन्य आवासीय सुविधाओं में रहने वाले छात्रों को बुनियादी आवश्यकताओं और चिकित्सा सुविधाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें . यह सरकार की जिम्मेदारी है.
Former Congress president Rahul Gandhi writes to the Union Minister of Human Resource to ensure an uninterrupted supply of basic necessities & medical facilities to students staying in hostels & other residential facilities in different parts of India due to #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/nve0ODQvv4
— ANI (@ANI) March 27, 2020