भाई व दोस्त के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड ने की बॉयफ्रेंड की हत्या, गिरफ्त्तार
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
एक युवती ने छेड़छाड़ से नाराज होकर भाई और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ब्वॉयफ्रेंड की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को दिल्ली के वजीराबाद इलाके में फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक साहिल यमुनापार में सक्रिय यूट्यूब चैनल में पत्रकार था।
जानकारी के अनुसार 11 सितंबर को पुलिस को वजीराबाद गली संख्या 9 में एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मृतक की फोटो प्रसारित कराई तो 12 सितंबर को उसकी पहचान वजीराबाद निवासी साहिल उर्फ राजा के तौर पर हुई। फिर पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आऩे पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया।
फुटेज से सुराग
डीसीपी अंटो अल्फोंस ने बताया कि मृतक का मोबाइल फोन बंद था। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर गुलशन गुप्ता के नेतृत्व में एसआई रोहित और एएसआई राजीव आदि की टीम गठित की गई। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक महिला समेत तीन लोग ऑटो से लाश फेंकते हुए नजर आ रहे थे। पुलिस को लाश ढोने वाले ऑटो चालक मुकेश ने बताया कि उसे तीनों शख्स जगप्रवेश चंद अस्पताल के सामने मिले थे। उन्होंने वजीराबाद चलने के लिए कहा था।
डीसीपी ने बताया कि अस्पताल से तीनों शख्स की साफ फुटेज मिली, जिसे साहिल की मां को दिखाया गया। साहिल की मां ने इनमें से दो की पहचान अपने बेटे की गर्लफ्रेंड वर्षा और उसके भाई आकाश के तौर पर की। घटना के बाद से दोनों भाई-बहन शास्त्री पार्क स्थित घर से गायब थे। उनके मोबाइल के अनुसार आखिरी लोकेशन शाहजहांपुर में थी। एएसआई राजीव की टीम ने शाहजहांपुर से वर्षा, आकाश और अली को गिरफ्तार कर लिया।
नशे में की थी छेड़छाड़
जांच में मालूम हुआ कि साहिल और वर्षा में दो साल से प्रेम संबंध था। इस बात की जानकारी वर्षा के भाई आकाश और साहिल के परिजनों को भी थी। बताया जाता है कि 10 सितंबर की रात को साहिल, शास्त्री पार्क में वर्षा, आकाश और अली के साथ शराब पी रहा था। नशे में वह वर्षा के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इसी बात पर पहले दोनों में विवाद हुआ और फिर भाई-बहन ने अली के साथ मिलकर साहिल का गला घोंट डाला।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को इस बात का अहसास नहीं था कि साहिल मर गया है। वे उसे अस्पताल ले गए तो मालूम हुआ कि वह मर चुका है। फिर तीनों ने शव को साहिल के घर के पास फेंक दिया। उसका मोबाइल और पर्स यमुना में फेंक दिया। पुलिस ने मृतक की बाइक भी शास्त्री पार्क से बरामद कर ली है।
चार बहनों का इकलौता भाई
परिजनों ने बताया कि साहिल चार बहनों का इकलौता भाई था। पूरे परिवार के की जिम्मेदारी साहिल पर ही थी। साहिल की मौत से परिजनों का बुरा हाल है।