Sone Ka Taza Bhav: सोने का ताजा भाव10 ग्राम मात्र ₹35354 जल्दी खरीदे कहीं मौका निकल ना जाए
इस समय सर्राफा बाजार भी खूब तेजी पकड़ रहा है। हर जगह ग्राहकों की चहल-पहल दिखाई दे रही है अगर ऐसे में आपके घर भी शादी है और आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं
इस समय सर्राफा बाजार भी खूब तेजी पकड़ रहा है। हर जगह ग्राहकों की चहल-पहल दिखाई दे रही है अगर ऐसे में आपके घर भी शादी है और आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी सामने आने वाली है जिसे सुनकर आप भी उछल पड़ेगे.देशभर में एक बार फिर से शादी ब्याह का माहौल शुरू हो गया है. ऐसे में लग्न की शहनाई भी खूब सुनाई दे रही है।
सोना अब अपने हाईएस्ट रेट से घटकर ₹700 सस्ता हो गया है जो खरीदारी करने वालों के लिए एक सुनहरा मौका है। इसके अलावा चांदी का रेट भी काफी गिर गया है जिससे सभी ग्राहकों को सोना और चांदी खरीदना सही पड़ेगा लेकिन ऐसे में अगर आपने जल्द से जल्द सोना और चांदी ना खरीदा तो शायद आपको अफसोस भी हो जाएगा। बताया जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में सोने की कीमतें फिर से बढ़ जाएंगे जिससे आपको यही सोना महंगे दामों में मिलेगा।
आईबीजेएल के मुताबकि, कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सोना 356 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बढ़ा और 60434 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इससे पहले मंगलवार को सोना 3 रुपये घटकर 60078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया था। साथ ही चांदी 240 रुपये बढ़कर 74315 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया। चांदी 315 रुपये की कमी के साथ 74075 रुपये प्रति किलो पर ट्रएंड करता दिखाई दिया था।
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड महंगा होकर ₹ 60434रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया। इसके साथ 23 कैरेट वाला गोल्ड ₹60192 प्रति 10 ग्राम पर बिका. वही 22 कैरेट वाला सोना ₹55358 प्रति 10 ग्राम पर बिका. इसके अलावा 18 कैरेट वाला गोल्ड 45326 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिकता हुआ दिखाई दिया.मार्केट में 14 कैरेट वाला गोल्ड करीब 35354 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला गोल्ड 56100 प्रति तोला, जबकि 24 कैरेट वाला सोना 61190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। देश की आर्थिक राजधानी 22 कैरेट वाला सोना 55950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 61040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।
ऐसे में अगर आपने जल्द से जल्द सोना और चांदी ना खरीदा तो शायद आपको अफसोस भी हो जाएगा। बताया जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में सोने की कीमतें फिर से बढ़ जाएंगे जिससे आपको यही सोना महंगे दामों में मिलेगा.